भारत के 10 सबसे बड़े विश्वविद्यालय

भारत के 10 सबसे बड़े विश्वविद्यालय

शिक्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है आज के शिक्षित व्यक्ति ही सफल सभ्य और प्रगतिशील होते हैं किसी भी देश की प्रगतिशील और भविष्य उसकी शिक्षा व्यवस्था पर भी निर्भर होती है शिक्षित होकर ही हम एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं अच्छी शिक्षा और ऊंचा स्तर के शिक्षा के लिए सभी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करना पसंद करते हैं भारत में लगभग 800 विश्वविद्यालय मौजूद है यहां यहां उच्च कोटि की शिक्षा प्रयोगशाला और सुविधाएं मिलती है पर क्या आपको भारत के सबसे बड़े विश्वविद्यालय के बारे में पता है अगर नहीं तो चलिए जान लेते हैं भारत के 10 सबसे बड़ी विश्वविद्यालय 

भारत के 10 सबसे बड़े विश्वविद्यालय


10. Savitribai Phule Pune University 

महाराष्ट्र के एक शहर पुणे में स्थित एक विख्यात विश्वविद्यालय है इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1949 में हुई थी जो कि 411 एकड़ में फैला हुआ है इस विश्वविद्यालय में 43 शैक्षिक विभाग मौजूद है इसका नाम 19वीं सदी की एक महिला समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले के नाम पर रखा गया था जिन्होंने समाज में महिलाओं के सम्मान और उनके शिक्षा के लिए कार्य किया इस विश्वविद्यालय के कैंपस में आपको सभी प्रकार की सुविधाएं मिलती है चाहे पढ़ाई से संबंधित हो या आवासीय सुविधाएं हो या खेल खुद से संबंधित सुविधाएं कैंपस द्वारा प्राप्त कराई जाती है सावित्रीबाई फूले पुणे विश्वविद्यालय भारत के विश्वविद्यालय में दसवें नंबर स्थान पर है 


9. Manipal Academy Of  Higher Education 

मणिपाल उच्च शिक्षा संस्थान को मणिपाल विश्वविद्यालय से भी जाना जाता है मणिपाल उच्च शिक्षा संस्थान मणिपाल में मौजूद एक विशाल विश्वविद्यालय हैं इस विश्वविद्यालय की शाखा है बल्कि भारत में ही नहीं दुबई में भी मौजूद है इसकी केंपस सिक्किम और जयपुर में भी मौजूद है मणिपाल विश्वविद्यालय विद्यार्थी को आर्किटेक्चर बेसिक और एडवांस साइंस कम्युनिकेशन और इंजीनियरिंग की शिक्षा प्रदान करता है मणिपाल विश्वविद्यालय को 2019 में एनआईओएस द्वारा भारत में 9वीं  रैंक दी गई जो कि भारत में सबसे बड़े विश्वविद्यालय में से इसे एक बनाता है यह कंपस 200 एकड़ में फैला हुआ है इसमें आवासीय अस्थान खेलकूद की मैदान और विशाल लाइब्रेरी मौजूद है 


8. Amrita Vishwa Vidyapeeth 

यह 2007 अंडर ग्रैजुएट पोस्टग्रेजुएट डुएल डिग्री और सर्टिफिकेट प्रोग्राम उपलब्ध कराने वाला एक विश्वविद्यालय है इस विश्वविद्यालय के 6 कैंपस और 15 विद्यालय मौजूद है अमृता विश्वा विद्यापीठ भारत के तमिलनाडु में स्थित है इस विद्यालय को 2009 में इन NAAC द्वारा 1 ग्रेड रैंकिंग दी गई थी जिसका कारण कैंपस में मौजूद सुविधाएं उच्च शिक्षा और विख्यात संस्थानों से संबंध था इस विश्वविद्यालय को प्रथम बार 1994 में स्थापित किया गया था अमृता विश्वा विद्यापीठम हैं आपको बिजनेस बायोटेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन और इंजीनियरिंग जैसी विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं जो कि आपको देश के उच्च कोटि शिक्षकों द्वारा करवाए जाएगी इस 2002 में एनएएसी द्वारा भारत के सबसे अच्छे विश्वविद्यालय  में आठवें स्थान पर रखा गया है 


7. Anna University 

यह तमिलनाडु में ही मौजूद एक तकनीकी विश्वविद्यालय है इसका मुख्य केंपस चेन्नई के गोल्डी में मौजूद है और सैटेलाइट केंपस चेन्नई के कोई इंपोर्ट शहर में मौजूद है अन्ना विश्वविद्यालय को 4 सितंबर 1928 में स्थापित किया गया था अन्ना विश्वविद्यालय को 2019 मैं राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी यानी एनआईआरएफ द्वारा इसे भारत के सबसे अच्छे विश्वविद्यालय में सातवें पायदान पर रखा गया था जो कि इस विश्वविद्यालय की बेहतर व्यवस्था और शिक्षा की वजह से है अन्ना विश्वविद्यालय की रैंकिंग एशिया में 350 है और इंजीनियरिंग में और इंजीनियरिंग में यह 8 पायदान पर है अन्ना विश्वविद्यालय का खुद का टीवी चैनल भी मौजूद है जी हां आपने सही पड़ा अन्ना विश्वविद्यालय ने ही देश को एपीजे अब्दुल कलाम और रवि रवैया जैसे कई महापुरुष दिए हैं 


6. Jadavpur University 

यह वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित एक पब्लिक विश्वविद्यालय है इस विश्वविद्यालय के बारे में शायद बहुत ही कम लोग जानते हैं लेकिन फिर भी भारत के सबसे अच्छे विश्वविद्यालय में से है इसकी स्थापना 1955 में हुई थी जादवपुर विश्वविद्यालय एक अर्ध आवास विश्वविद्यालय कोलकाता में जादवपुर विश्वविद्यालय का दो कैंपस मौजूद है पहला कैंपस जादवपुर में 58 एकड़ में फैला हुआ है और दूसरा टेंपल साउथ लेक में फैला हुआ है जो कि 26 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है 14 पुर विश्वविद्यालय जेडीपी बिरला संस्थान और जादवपुर विद्यापीठ संस्थानों से जुड़ा हुआ इसे 2019 में एनआईओएस द्वारा भारत के छठा सबसे विश्वविद्यालय माना गया है 


5.  University Of Calcutta

भारत के सबसे विख्यात विश्वविद्यालय में से एक है कोलकाता विश्वविद्यालय जो कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में मौजूद है जिसकी स्थापना 24 जनवरी अट्ठारह सौ सत्तावन को की गई थी यह दुनिया के सबसे अच्छे विश्वविद्यालय में होने के साथ-साथ भारत के सबसे पुराने विश्वविद्यालय में से एक भी है कोलकाता में ही इसका 14 कैंपस मौजूद है जिससे 136 कॉलेज संबंधित है कोलकाता विश्वविद्यालय को 2019 में एनआईआरएफ द्वारा दी गई रैंकिंग में पांचवा स्थान प्राप्त किया डॉक्टर ऑल एंट्रेंस एलिजिबिलिटी एग्जाम को सफलतापूर्वक पास करने वाले ज्यादातर विद्यार्थी कोलकाता विश्वविद्यालय के हैं जिसे आप इस विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था और इसमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों का सफलता का अनुमान लगा ही सकते हैं 


4. Hyderabad University 

हैदराबाद विश्वविद्यालय का कैंपस 2300 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है फैला हुआ है इस विश्वविद्यालय को 1974 में अपनाया गया था और यहां बीटेक एमबीए और पीएचडी की उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं इस विश्वविद्यालय के आवासीय कैंपस में 5000 विद्यार्थी और 400 कर्मचारी मौजूद है इस विश्वविद्यालय के पार्क में 220 चिड़ियों की प्रजातियां शरी सर्व की 15 प्रजातियां और पेड़ पौधे की 730 प्रजातियां मौजूद है हैदराबाद के विश्वविद्यालय का कैंपस 2300 एकड़ करके क्षेत्रफल के साथ भारत के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में से काफी ऊंचे पायदान पर हैं हैदराबाद विश्वविद्यालय में आप मैथ फिजिक्स केमेस्ट्री और जीव विज्ञान के उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए इसके एंट्रेंस एग्जाम में कम से कम 40% अंक लाने होंगे 


3. Banaras Hindu University 

इसको मदन मोहन मालवीय और बेसानी द्वारा 1916 में स्थापित किया गया था इस विश्वविद्यालय के कैंपस में लगभग 30,000 पढ़ाई कर रहे हैं और इसी कारण यह एक एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय है बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को आईआईटी के पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा विश्वविद्यालय माना जाता है इसका मुख्य कैंपस 1350 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है जबकि दक्षिण कैंपस 2250 एकड़ में फैला हुआ है इस विश्वविद्यालय की 6 संस्थानों और 40 विभाग मौजूद है यहां 62 होटल मौजूद है जिसमें हर प्रकार की जरूरी सुविधाएं मौजूद है बनारस हिंदू विश्वविद्यालय भारत के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में से एक है 


2. Jawaharlal Nehru University 

भारत का जाना माना एक विश्वविद्यालय है जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली में मौजूद इस विश्वविद्यालय को 1969 में स्थापित किया गया था जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय 1019 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला विशाल विश्वविद्यालय हैं इसके साथ इस विश्वविद्यालय में 8000 से भी ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं और यहां अच्छे 600 से भी ज्यादा मेंबर्स काम करते हैं यहां आधुनिक प्रयोगशाला है लाइब्रेरी कक्षाएं और खेलकूद की मैदान मौजूद है यह पीएचडी की पढ़ाई के लिए जाना जाता है और ज्यादातर पीएचडी के विद्यार्थी ही मिलेंगे इस विश्वविद्यालय का शिक्षा का स्तर बहुत अच्छा है 2019 में भारत के सबसे अच्छे विश्वविद्यालय में दूसरे स्थान पर था 


1. Indian institute of science Bangalore

हमारे सूची में पहले पायदान पर बेंगलुरु में मौजूद भारतीय वैज्ञानिक संस्थान इस विश्वविद्यालय को 1909 में स्थापित किया गया था इसका समर्थन जमशेदजी टाटा और कृष्णा राज वाडियार ने भी किया था भारतीय वैज्ञानिक संस्थान बेंगलुरु को विश्वविद्यालय की दर्जा 1958 में प्राप्त हुआ था और 2018 में इसे श्रेष्ठ भारतीय संस्थान की दर्जा भी दिया गया इसके कैंपस में 40 से भी ज्यादा विभाग मौजूद है और 400 से भी ज्यादा एकड़ की क्षेत्रफल में फैला है यह पूरी तरह से आवासीय विश्वविद्यालय हैं इस विश्वविद्यालय की कैंपस द्वारा सारी सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध कराई जाती है यहां शॉपिंग सिटी पार्क खेल मैदान और आवासीय क्षेत्र मौजूद है भारतीय वैज्ञानिक संस्थान बैंगलोर में कहीं विषयों की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post