दुनिया के 10 सबसे खतरनाक देश।

 दुनिया के 10 सबसे खतरनाक देश


दोस्तों दुनिया में अजीब अजीब देशों का भरमार है कुछ कंट्रीज खूबसूरत है तो कुछ बहुत ही खतरनाक है कुछ देश के लोग बहुत ही फ्रेंडली होते हैं तो भैया कुछ देश के लोग बड़े ही रिजर्व टाइप के होते हैं हर देश की एक अलग अपनी कहानी होती है दुनिया में अच्छे-अच्छे देश के बारे में खूब सुना होगा दोस्तों लेकिन क्या आप जानते हैं वर्ल्ड की वह कौन सी देश है जो सबसे खतरनाक है कौन  सा देश है जो कि सबसे ज्यादा जानलेवा ऐसा देश जहां जाने की तो गारंटी है पर भैया आने की कोई गारंटी नहीं है तो आज मैं आपको ऐसे ही 10 देशों के बारे में बताने वाला हूं जो आपको बिल्कुल हैरान कर देगी आप से रिक्वेस्ट है इन देशों के बारे में जाने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें है 

दुनिया के 10 सबसे खतरनाक देश


1. North Korea

दोस्तों आप शायद किम जोंग का नाम सुना ही होगा नॉर्थ कोरिया में एक भी पत्ता इस तानाशाह के बिना हिलता नहीं है यह देश वाकई में बहुत ही खतरनाक है आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते जिस देश के लोगों को अपनी कंट्री में घूमने की इजाजत ना हो उस देश में कोई पर्यटक क्या कर सकता है आपकी इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं इस देश में सबसे ज्यादा खतरनाक सजा दी जाती है नॉर्थ कोरिया में किसी बाहरी देश के लोगों से या सिविल वार से खतरा नहीं है लेकिन यहां की सबसे बड़ी दिक्कत है यहां का तानाशाह खुद ही हालांकि यह बात आप जानते होंगे कि देश का रिश्ता अमेरिका से कितना खराब है अभी तो इस कंट्री में घंटे में कोई भी टूरिस्ट नहीं आना चाहता एक और बात यह है कि जो गिने-चुने टूरिस्ट इस देश में आते हैं घूमने के लिए उनको बाहर अकेले निकलने की इजाजत नहीं मिलती कहने का मतलब यह कि टूरिस्ट होने के बाद आप कैदी जैसा ही फील करेंगे तो भाई अगर आप प्लान करते हैं इस देश में जाने का तो अच्छे से सोच लीजिएगा समझ लीजिएगा वैसे मैं बता दूं नॉर्थ कोरिया के लोगों को अपने शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए भी यहां की तानाशाह सरकार की परमिशन लेनी होती है बिना परमिशन के कोई एक शहर से दूसरे शहर नहीं जा सकते 


2.  Afghanistan

सबसे पहले मैं आपको बता दूं इस देश के लोग बहुत ही अच्छे हैं लेकिन यहां की सिचुएशन बहुत खराब है हम सब ऊपर वाले से यही दुआ करते हैं कि इस देश के आंतरिक स्थिति जल्द से जल्द ठीक हो लेकिन सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्यों कहा जाता है अफगानिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश  दोस्तों 1933 से 1973 के बीच समास का स्वर्ण काल और समय रहा जब Zahir shah का शासन था इसके बाद यहां Zahir shah का जीजा और बाद में कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा सत्ता पलट के कारण यह स्थिरता का शिकार हो गया जो आज तक इससे उभर नहीं पाया सोवियत सेनाओं ने कम्युनिस्ट पार्टी की मदद से यहां पर कदम रखा जिससे यहां युद्ध छिड़ गया लेकिन बाद में अमेरिका और पाकिस्तान की मदद से सोवतीयो को यहां से वापस जाना पड़ा हालांकि अफगानिस्तान में लोकतांत्रिक सरकार का शासन है लेकिन तालिबान ने फिर से इसकी रियासत पर कब्जा जमा लिया है पिछले कुछ समय के दौरान अफगानिस्तान में कई हमले हुए जिसमें सैकड़ो लोग अपनी जान गवा चुके हैं आपको बता दो अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को विश्वा का सर्वाधिक आतंक ग्रस्त और आतंकवाद से प्रभावित शहर कहा जाता है यह कि लोग इस जिंदगी बस से बदतर होती जा रही है 2019 के ग्लोबल पीस इंडेक्स के मुताबिक अफगानिस्तान को विश्व सबसे खतरनाक देश बताया गया है हालांकि पिछले कई दिनों से यहां की हालत में सुधार देखने को मिल रहा है लेकिन फिर भी कुछ नहीं कहा जा सकता है इस देश के बारे में 


3. Sudan

दोस्तों अफ्रीका कॉन्टिनेंट में कई ऐसे देश है जोकि गरीब है लेकिन कोई ऐसा देश नहीं है जिसकी हालत सूडान की जैसी हो साल 2011 में सूडान को दो हिस्सों में बांटा गया नॉर्थ सूडान और साउथ सूडान  लेकिन क्या आप जानते हैं आज भी इन दोनों देशों में भूखमरी गुंडागर्दी और इस तरह का क्राइम खुलेआम हो जाता है आपसे रिक्वेस्ट करना चाहूंगा अगर आपको सूडान जाना है तो कृपया अपनी यात्रा को आप लोग रोक दीजिए क्योंकि यहां पर इंसान की जान की कोई वैल्यू नहीं है यह देश कहने के लिए आजाद हैआसान है लेकिन रियलिटी है कि इस देश के लोग आज भी यहां के तानाशाह की गुलामी कर रहे हैं किसी भी लड़की के साथ बदतमीजी इस देश में बहुत ही कॉमन प्रैक्टिस है यहां के लोग अपनी यह तानाशाह सरकार के खिलाफ लड़ाई कर रहे हैं मामला साफ है कि जहां लोग का मन सरकार के साथ ना हो वहां यह तो हो नहीं है सूडान की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि इस देश में 50% से ज्यादा ऐसे लोग हैं जो ठीक से एक टाइम का खाना भी नहीं खा पाते ऐसे समझ सकते हैं इस देश की हालत क्या होगी या पर कई सारे ऐसे आतंकी संगठन है जो कि दिन रात लोगों की जान लेने पर उतारू है कई ऐसे cases आ चुके हैं यहां पर विदेशी नागरिकों को किडनैप करके या तो मोटे तौर पर पैसे मांगे जाते हैं या फिर उन को जान से मार दिया जाता है तो भाई आप इस देश पर सोच समझकर ही कदम रखें।


4. Yemen

दोस्तों इस देश के इतिहास को जवाब जानेंगे तो आपको पता चलता है यह कितना पुराना है लेकिन आज यहां के सिचुएशन इतनी खराब है कि यहां पर कोई भी आ नहीं सकता यमन देश की लड़ाई सऊदी अरब के साथ चल रही है कहा जाता है कि यहां पर दिन रात आतंक का माहौल ही होता है आप इसी बात से अंदाजा लगा सकती की थी पूरी तरह से बर्बाद  हो चुका है यहां पर कहां से उनका बारिश हो जाए किसी को नहीं पता लेकिन यहां सब को पता है आज कल इस देश में मौत पक्की है यमन के हालात ऐसी बात जब समझ सकते हैं कि यहां की राजधानी का इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी आतंकी संगठन ने अपने कब्जे में कर लिया है इस देश में भी लोग के घर में जाकर लूटपाट करना महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा बदतमीजी करना और बच्चों से काम कराना यह सब चलता है यहां पर नियम तो बहुत है लेकिन कोई भी काम का नहीं है या यूं कह लीजिए किसी को यहां की सरकार का डर नहीं लगता यहां पर बच्चे के हाथों में गन दिख जाती है और महिलाओं के बुर्के में आतंकी ऐसी रोड पर चलते हुए दिख जाते हैं कहा जाता है कि यमन बहुत ही जल्दी खत्म होने वाला है क्योंकि यह देश दुनिया की सबसे करीब कंट्रीज में से एक है और देश में कुछ भी ऐसा नहीं है किसी किसी भी चीज को लेकर उम्मीद जगे सोचिए यहां पर जो बाहर के देश से गिने चुने लोग आते होंगे उन पर क्या बीपी होगी वाह क्या फील करते होंगे कहीं ऐसे बाहर देश के लोग हैं जो इस देश में अमन-चैन फंसाने का काम कर लेकिन कुछ भी फायदा नहीं हो सका।


5. Libya

दोस्तों मैं आपको यह बता दो कि पूरी तरह से आतंकी संगठनों का हाथ है कहा जाता है की लिबिया में ऐसा कुछ भी नहीं बचा जिसकी तारीफ की जाए दिनदहाड़े यहां पर लूट हो जाती है यहां पर भी महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है इनफैक्ट आप समझ सकते हैं कि यहां के हालात इतनी खराब है किस देश से बाहर से कोई भी आना नहीं चाहता क्योंकि लिबिया लोकल आतंकी संगठन इन को किडनैप कर लेते हैं साथ ही कहा जाता है कि इस देश में लोगों की एक परसेंट की वैल्यू नहीं है यहां पर मारता की भाषा चलती है साथ ही साथ यहां के लोग ऐसा कहना है कि इस देश में आजाद हो कर भी यहां के कुछ कट्टरपंथी लोगों का गुलाम है लीबिया में कुछ ऐसे आतंकी ग्रुप है जो यहां के लोगों को गुलाम बनाकर बनाकर अपना सारा काम करवाते हैं धर्म के नाम पर इस देश में लोग को ओपन कहा जाता है और उसके बाद उनसे कराया जाता है खूंखार काम तो समय आप से रिक्वेस्ट करूंगा अगर आप प्लान कर रहे हैं इस देश में जाने का तो रुक जाइए क्योंकि वहां की हवा में मौत है क्योंकि यह दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है


6. Syria

दोस्तों दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस का मेन देश है जी हां इस देश में कोई भी विदेशी आदमी पैर नहीं रख है कहा जाता है की सीरिया को पूरी तरह से अपने कब्जे में लेना चाहते हैं यह आतंकी संगठन आपको बता दूं इस देश में भी लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं इस देश में महिलाओं को गुलाम बनाकर गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है सीरिया में कई ऐसी चीजें हैं जो कि दुनिया में कहीं और नहीं होती है। आपको इस बात को सोचकर ही पसीने आ जाएंगे इस देश में लड़कियों को बेचा जाता है सीरिया के हालात इतना खराब है कि यहां पर ना तो कोई नियम कानून है और ना ही कोई किसी को पूछने वाला यहां पर तो बस अपनी मर्जी से यह आतंकी लोग अपना ही कानून चलाते हैं यहां नागरिकों को किडनैप करके मौत के घाट उतार दिया जाता है उनके अंगों को बेच दिया जाता है आप समझ सकते है यहां की सिचुएशन कितना खराब है।


7. Somalia 

दोस्तों ऐसे ही अफ्रीका के एक और ऐसा देश जो कि सबसे ज्यादा डिस्टर्ब है इस समय हुआ वह है सोमालिया इस देश में भी यहां के लोग आतंकी संगठन से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं इस देश में भी यहां के लोकल आतंकी संगठन का सबसे ज्यादा प्रभाव है कहां जाता है सोमालिया में ना तो गुंडई का कमी है और ना ही इस देश में किसी और चीज की कमी है यहां भी महिलाओं के संग गंदी हरकतें की जाती है वह भी खुलेआम यहां भी बच्चों को किडनैप करके गलत रास्ते पर लाया जाता है इस देश में विदेशी नागरिकों के लिए घटनाएं सबसे ज्यादा घटती है माना जाता है कि सरकार भी यहां के लोग को भी फ्री छोड़ा हुए हैं ना तो इस देश में कोई काम है और ना ही किसी के पास कोई रोजगार ऐसे में लोग एक दूसरे को लूट कर खाते हैं विदेशों से जो भी फंड मिलता है उससे यहां की सरकार गवन कर जाती है   सोमालिया में विदेशी फंडिंग में बंद कर दी गई है कहा जाता है कि इस देश में जाना खतरे से खाली नहीं है खासतौर से एशिया और यूरोप के लोग के लिए।


8. Mexico

दोस्तों यह नॉर्थ अमेरिका के सबसे खतरनाक देश है आप भी जानते होंगे इस देश में सबसे ज्यादा नशीली चीजों की तस्करी की जाती है कहा जाता है कि मेक्सिको में दिन रात भर लोगों को इलीगली सप्लाई किया जाता है ऐसे ही नहीं आगे कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि दूसरों को दिनदहाड़े गोली मारते थे आपको बता आपको बता दूं इस देश में गन या पिस्टल का खरीदना बहुत ही आम बात है जिनके के पास नहीं होती उससे डैम वाली कोई भी जानलेवा गाना अपने पास जरूर रखते हैं आप सोचिए इस देश की राजधानी यानी कि मेक्सिको सिटी में कोई भी रात में 8:00 बजे के बाद किसी को निकलने का हिम्मत नहीं करता है  यहां पर बात बात पर गोलियां चल जाती है मेक्सिको में रात में निकलने वाले लोग या तो नशेड़ी होते हैं या फिर ड्रग सप्लायर ऐसे में आप सो सकते हैं इस देश की क्या हालत होती होगी इसलिए कहा जाता है खतरनाक कंट्रीज में से एक है इसमें कोई शक नहीं है कहा जता है दोस्तों मैक्सिको खूबसूरत सिटी इसमें कोई शक नहीं है लेकिन जब आप इस देश का गंदा चेहरा देख लेंगे तो आपके रातों की नींद गायब हो जाएगी इस देश में टूरिस्ट जाते हैंजाते हैं लेकिन बहुत ही अलर्ट होकर अगर आप का एक प्लान है मेक्सिको जाने का तो थोड़ा संभाल के वरना आपकी जान को खतरा हो सकता है। 


9. Pakistan

दोस्तों हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हालत कैसी है यह बात हम सभी जानते हैं यहां के कुछ लोग बहुत अच्छे हैं लेकिन अच्छे लोगो की बात सुनता कौन है, इस देश में आतंकी संगठनों का पूरा राज है कहा जाता है कि इस देश में जो भी आता है वह अपनी जान हथेली पर लेकर ही आता है यह भी नियम कानून तो बहुत है लेकिन उसे फॉलो कोई नहीं करता आए दिन कुछ ना कुछ गड़बड़ होती रहती है।


10. Iraq

तो मैं आपको लास्ट में बताता हूं इराक देश के बारे में यहां भी आतंकी संगठन का बोलबाला है इस देश में भी यहां के लोग का हाल बुरा है दिन में लूटपाट और लोगों के साथ बदसलूकी यहां के लिए आम बात है साथ ही बता दूं इस देश में सबसे कम इंसानों की वैल्यू है कोई भी किसी के दोस्तों साथ कुछ भी कर देता है यहां का कानून भी कमजोर है इस देश में जाने से पहले आप इसके बारे में रिसर्च कर लीजिए दूसरे बहुत ही खतरनाक है दोस्तों यह है यदि कुछ बेहद ही खतरनाक देश जहां पर आप जाने से पहले सौ बार सोचेंगे उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।


दोस्तो आपको दुनिया के 10 सबसे खतरनाक देश। कैसी लगी हमे comment मे जरूर बताएं। अगर आप को ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें। 

यदि आप इस ब्लॉग पर अपना कोई आर्टिकल publish करना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट हमारे Email Id - estkharansari123@gmail.com पर भेजें। पसंद आने पर आपकी पोस्ट inforetina.tech पर प्रकाशित की जाएगी।


All the Best!



Post a Comment

Previous Post Next Post